अंतरिक्ष में नासा के इस स्पेसक्राफ्ट का कमाल, गर्म चांद की ली अद्भुत तस्वीर

स्पेस पर नजर रखने वाले नासा ने एक और कमाल कर दिया है.

इसका जूनो स्पेसक्राफ्ट बृहस्पति के उस चंद्रमा के पास पहुंचा, जो बेहद गर्म है.

इतना ही नहीं, उस चांद की तस्वीर लेकर सभी को हैरान भी किया है.

क्योंकि, इसने बृहस्पति के चांद आईओ (Io) की ऐसी पहली तस्वीर ली है.

इसमें आसानी से सक्रिय ज्वालामुखी को देखा जा सकता है.

इसके पास से गुजरने के लिए जूनो स्‍पेसक्राफ्ट को बहुत ज्यादा रेडिएशन का सामना करना पड़ा.

इस दौरान चांद और स्पेसक्राफ्ट की दूरी मात्र 1500 किमी रह गई थी.

अब वैज्ञानिक इससे आईओ पर बहने वाले लावा के तापमान की जांच करेंगे.

ताकि, यह पता लग सके कि उसमें किस तरह की गतिविधियां हो रही हैं.