किनारे पर अपने अंडे दबाते हैं, पानी के अंदर तेजी से तैरते हैं समुद्री कछुए!
समुद्री कछुए बहुत ही खूबसूरत जानवर होते हैं.
ये धरती के कछुओं की तुलना में काफी कम उम्र के होते हैं.
इनकी उम्र 70 से 80 साल तक की हो सकती है.
ये अपने अंडे पानी में नहीं, किनारे पर रेत खोद कर बनाए घोंसले दबा देते हैं.
समुद्री रेत के तापमान से तय होता है, बच्चा नर होगा या मादा होगा.
ये समुद्री तटों के बीच करीब 16 हजार किलोमीटर तक का सफर कर लेते हैं
ये कछुए समुद्री घास के अलावा मूंगे की चट्टानों में समुद्री स्पंज को खाते हैं.
समुद्री कछुओं अपने खोल में पूरी तरह से छिप नहीं सकते.
इंसानों के कारण इनके अंडे और उनके अस्तित्व तक को खतरा है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें