अद्भुत शिवलिंग जिसकी बढ़ती है ऊंचाई और गोलाई

छत्तीसगढ़ में भगवान भोलेनाथ के कई मंदिर और शिवलिंग है.

हर शिवलिंग की अलग- अलग महिमा है.

इनमें से एक अद्भुत शिवलिंग छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में  है.

महासमुंद जिला मुख्यालय से करीब 106 किमी दूर भंवरपुर गांव है. 

भंवरपुर का प्राचीन नाम भंवरगढ़ है.

यहां मौजूद शिवलिंग स्वंयभू है. 

दावा किया जाता है कि ये जमीन से अपने आप निकला है. 

इसके अंतिम छोर का आज तक पता नहीं लगाया जा सका है. 

शिवलिंग आज जमीन से लगभग 3 फीट से ज्यादा ऊपर आ गया है.