चूरू मुख्यालय पर जाहरवीर गोगाजी का मेला गोगानवमी पर भरता है.
Sandeep Rathore
गोगाजी के भक्त मेले में जहरीले सांप और गौह लेकर आते हैं.
ढोल नगाड़ों के साथ गोगाजी का निशान और छड़ी भी लाते हैं.
चूरू में हर साल इस अद्भुत मेले का आयोजन किया जाता है.
गोगानवमी पर दो दिन पहले मंगलवार को यह मेला भरा था.
गोगाजी के भक्त सांपों को बेहिचक अपने गले में लटकाते हैं.
मेले में आने वाले अतिथियों के गले में भी माला की जगह सांप डालते हैं.
गोगाजी के भक्त चाहे बच्चे हों या बड़े कोई सांपों से नहीं डरता.
गोगाजी के भक्त एक नहीं बल्कि कई प्रजाति के सांप लाते हैं.
गोगाजी के भक्त सांपों और गौह (गोयरा) को मुंह में डाल लेते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें