विचित्र जनजाति जो मरने के बाद खा जाती है अपनों की अस्थियां!

ब्राजील-वेनेजुएला के बॉर्डर पर यानोमामी जनजाति रहती है.

इस जनजाति के अंतिम संस्कार का रिवाज काफी चौंकाने वाला है.

ये जनजाति मरने के बाद अपने प्रियजनों की लाशें खा जाती है.

जब कोई मरता है तो तुरंत लाश को गांव से दूर ले जाकर 40-45 दिनों के लिए रखते हैं.

लाश सड़ने के बाद हड्डियां और अन्य चीजों को जला दिया जाता है.

जो राख बचती है, उसे केले के खास सूप में मिलाया जाता है.

ये सूप मरने वाले के परिवारवाले बनाते हैं. सूप को गांव के हर सदस्य को बांटा जाता है.

उनका मानना है कि इस तरह ही मरने वाले की आत्मा को शांति मिलती है.

अपने अंदर आत्मा को ग्रहण कर वो मरने वाले को अमर कर देते हैं.