अमेरिकन बुली बना इस देश के लिए आफत, बैन करने की चल रही तैयारी

अमेरिकन बुली इन दिनों ब्रिटेन के लिए आफत बना हुआ है.

बीते कई दिनों में इस खूंखार डॉगी ने कई लोगों पर हमला किया है.

हाल ही में अमेरिकन बुली ने 11 वर्षीय बच्ची और दो लोगों पर हमला किया है.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लोगों का गुस्सा फूटने लगा है.

वहीं, देश की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने इन कुत्तों पर बैन लगाने की सलाह दी है.

ब्रेवरमैन ने कहा कि इस नस्ल के कुत्ते बच्चों के लिए विशेष खतरा है.

विशेषज्ञों की मानें तो हमले के समय ये नस्ल और ज्यादा आक्रामक हो जाती है.

इस नस्ल को अमेरिकन बुलडॉग का मॉडर्न वेरिएंट माना गया है.

बता दें कि 2022 से कुत्तों के हमले से हुई मौतों में 73 फीसदी जिम्मेदार अमेरिकन बुली डॉग है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें