बीटल्स की ये है एक अनोखी प्रजाति, हरकते हैं बेहद अजीब

दुनिया में कीड़ों की कई प्रजातियां मौजूद हैं.

इनमें से कुछ अपने अनोखेपन की वजह से जानी जाती हैं.

ऐसा ही एक कीड़े की प्रजाती अमेरिकन बरीइंग बीटल है.

कहा जाता है कि जब इसे किसी जानवर का शव मिलता है, तो तुरंत उसे खाता नहीं है.

बल्कि, मादा बीटल को लुभाने के लिए इस्तेमाल करता है.

मादा बीटल के मिलन के बाद दोनों उस शव को जमीन के अंदर गाड़ देते हैं.

इसके बाद, यह अपने बच्चों को उस शव को खाने के लिए देते हैं.

ये ऐसे शवों की खोज करते हैं, जिसका वजन 200 ग्राम तक होता है.

बता दें कि यह प्रजाति उत्तरी अमेरिका में पाई जाती है.