इस अनोखे मंदिर पर वर्षों से नहीं होता जलाभिषेक

सावन का महीना भोलेनाथ को अतिप्रिय है. 

इस माह में भगवान शंकर के शिवालयों पर पूजा-अर्चना के साथ जलाभिषेक किया जाता है. 

यूपी के अमेठी जिले में एक ऐसा शिव मंदिर है. जहां जलाभिषेक की परंपरा वर्षों से नहीं है. 

इस मंदिर पर जलाभिषेक कई वर्षों से नहीं होता है.

इस शिव मंदिर पर सावन भर न सिर्फ वैदिक मंत्रोचार का जाप होता है. 

24 घंटे ओम नमः शिवाय का जप भी किया जाता है.

मंदिर में 5 लाख से अधिक रुद्राक्ष भी सजाए गए है. 

ऐसा पूजन करने से रोगो का हरण होता है विपदाओं का विनाश होता है.

देश के लोग निरोग्य रहे कभी भुखमरी ना हो कभी कोई आपदा ना आए इस लिए यह अनुष्ठान सावन भर किया जाता है.