रेगिस्तान में 100 की स्पीड से तैरेगी कार, एक्सप्रेसवे हो गया तैयार
अमृतसर से जामनगर के बीच 1,316 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बन रहा.
अभी पंजाब से गुजरात तक सड़क मार्ग से जाने में करीब 26 घंटे लग जाते हैं.
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद बस 13 घंटे लगेंगे.
काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इसे खोल दिया जाएगा.
राजस्थान और हरियाणा के रेतीले क्षेत्र से गुजरने वाले इस रास्ते से सफर आसान होगा.
यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ आम आदमी को फायदा देगा, सामान की ढुलाई भी होगी.
एक्सप्रेसवे के एक बड़े सेक्शन को यातायात के लिए शुरू भी किया जा चुका है.
एक्सप्रेसवे का करीब 500 किलोमीटर का हिस्सा राजस्थान में पड़ता है.
हनुमानगढ़ जिले के झाखड़ावाली गांव से निकलकर जालौर के खेतलावास में खत्म होता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें