कैसे खोलें अमूल की दुकान, कितना मिलता कमीशन, जानिए सबकुछ
अमूल के प्रोडक्ट्स की हर शहर में डिमांड रहती है.
अमूल स्टोर से हर महीने कमीशन के जरिए अच्छी कमाई की जा सकती है.
अमूल मिल्क प्रोडक्ट सेल करने के लिए 2 तरह की फ्रेंजाइजी देता है.
अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क की फ्रेंचाइजी के लिए 2 लाख खर्च करने होंगे.
इन आउटलेट के लिए शॉप की साइज 100-150 स्क्वेयर फीट होनी चाहिए.
अमूल आइसक्री स्कूपिंग पार्लर खोलने का खर्च 6 लाख रुपये बैठता है.
अमूल मिल्क प्रोडक्ट्स पर 2.5 से 10 फीसदी के कमीशन पर ऑफर करती है.
amu
अमूल फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
ये भी पढ़ें-चाचा-भतीजे की मेहनत, 13 लाख करोड़ का बैंक