दिल्ली से दोगुना बड़ा हिमखंड अपनी जगह से खिसका, जानें कितना होगा खतरा

ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वेक्षण की बेहद डराने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है.

इसमें बताया गया है कि 30 सालों बाद एक बड़ा हिमखंड अपनी जगह से खिसक रहा है.

ये दुनिया के सबसे बड़े हिमखंड में से एक है, जिसका नाम A23a है.

आकार की बात करें तो ये ग्रेटर लंदन  और दिल्ली जैसे शहरों से दो गुना बड़ा है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये हिमखंड करीब करीब 4,000 वर्ग किमी में फैला है.

साथ ही इसकी मोटाई 400 मीटर है, जो लंदन शार्ड से भी ज्यादा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, 'फ़िल्चनर आइस शेल्फ़' से अलग होने के बाद ये वेडेल सेक्टर के पास रुका था.

अब पिघलने की वजह से ये हिमखंड अपनी जगह से खिसकने लगा है.

हालांकि, इस हिमखंड से केवल समुद्री जीवों को खतरा हो सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें