अनंत-राधिका की शादी में छाए जाह्नवी कपूर के लहंगे!
Moneycontrol News August 01, 2024
By Roopali Sharma
अनंत & राधिका की शादी
अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को हुई थी. इन दिनों प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे थे, जिसमें बॉलीवुड सितारों का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला
जान्हवी कपूर
ऐसे में जान्हवी कपूर अनंत-राधिका के फंक्शन में अपने लुक्स को लेकर चर्चा में हैं. पिछले महीने मेहंदी सेरेमनी से लेकर रिसेप्शन तक का आयोजन किया गया था
सज-धजकर पहुंची
जान्हवी कपूर मेहंदी फंक्शन में लहंगे में पहुंची थीं. इस दौरान उनका लुक देखते ही बन रहा था. वो दुल्हन से भी ज्यादा सज-धजकर पहुंची थीं
तस्वीरें सोशल मीडिया पर
जान्हवी कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें उनके लुक से नजर भी हटा पाना काफी मुश्किल हो रहा है
मल्टीकलर
हैवी लहंगा
अनंत-राधिका के फंक्शन में जान्हवी कपूर फेमस फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के कलेक्शन से बैकलेस चोली के साथ हैवी लहंगा पहनकर पहुंची थीं
फिश कट लहंगा
फोटोज में जान्हवी कपूर बैकलेस चोली फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया. वो फंक्शन में रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग पहुंची थीं
गोल्डन लहंगा
ये खूबसूरत सा गोल्डन लहंगा जान्हवी ने अनंत और राधिका की शादी के दिन पहना था. उनके इस लहंगा लुक ने तो जैसे लोगों का दिल ही चुरा लिया
कोर्सेट टॉप और स्कर्ट
अनंत-राधिका की शादी में एक रस्म के लिए जान्हवी ने ये बेज रंग का कोर्सेट टॉप और स्कर्ट पहनी थी. ये ऑफ शोल्डर टॉप उन्हें काफी ग्लैमरस लुक दे रहा था