दूर भागेगा राहु, बस कर लें ये उपाय

योग नगरी ऋषिकेश एक पावन तीर्थ स्थल है. 

यहां कई प्राचीन मंदिर स्थापित है. 

ऋषिकेश के गरुण चट्टी पर एक तालाब है. 

जो गरुण भगवान के मंदिर में स्थापित है. 

कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए श्रद्धालु यहां पूजा करने आते हैं.

इसके जल से कई तरह के रोग दूर होते हैं.

इस तालाब में कई सारी मछलियां हैं. 

जिन्हें आटे की गोली और पेड़ा खिलाने से राहु दोष दूर होता है. 

ये जल खाज, खुजली और अन्य एलर्जी के लिए फायदेमंद है.