प्रकृति का उपहार है कैम्पबेल बे नेशनल पार्क

कैम्पबेल बे राष्ट्रीय उद्यान अंडमान निकोबार में स्थित है

यह जलीय जीवन के मामले में बेहद समृद्ध है

यहां विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और जीवों का निवास है

इन वन्यजीवों में मेगापोड, क्रैब-ईटिंग मैकाक, रॉबर क्रैब शामिल हैं

इसे वन्यजीव अभयारण्य के रूप में संरक्षित किया गया है

अंंडमान-निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक 9 राष्ट्रीय उद्यान हैं

ऐसे स्थानों के बारे में ज्यादातर लोगों की जानकारी न के बराबर है

इसका क्षेत्रफल लगभग 426 वर्ग किलोमीटर है

मार्च से अक्टूबर यहां की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय है

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें