ये है इतिहास का सबसे छोटा युद्ध, सिर्फ 35 मिनट तक चला
इतिहास का सबसे छोटा युद्ध 38 मिनट तक चला.
यह एंग्लो-जांजीबार युद्ध के नाम से जाना जाता है.
जांजीबार एक द्वीपसमूह है, जिसका आधा हिस्सा तंजानिया के पास है.
यह वॉर 1890 में ब्रिटेन और जर्मनी के बीच हेलिगोलैंड-जांजीबार संधि पर हुए हस्ताक्षर के साथ शुरू हुआ.
इस संधि के कारण जांजीबार पर ब्रिटेन का अधिकार आ गया. वहीं तंजानिया का अधिकांश हिस्सा जर्मनी के पास चला गया.
संधि के बाद ब्रिटेन ने जांजीबार को संभालने की जिम्मेदारी हमद बिन थुवैनी के हाथों सौंपी.
जिसके बाद थुवैनी ने खुद को वहां का सुल्तान घोषित कर दिया और 3 साल तक शासन किया.
जब ब्रिटेन ने उन्हें पद से हटने को कहा तो थुवैनी ने इसे अनसुना कर दिया और महल के आस-पास 3 हजार सैनिकों की तैनाती कर दी.
इसके बाद ब्रिटेन ने युद्ध का विकल्प चुना और जांजीबार में बमबारी कर दी, यह सिर्फ 35 मिनट तक चला.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें