पिता कपड़ों की फेरी वाले, बेटा बना IAS
यह कहानी बिहार के एक BPL परिवार में जन्में बेटे की है.
अनिल बसाक किसी सुविधा के बिना IAS बने.
8वीं तक किशनगंज के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल से पढ़े.
10वीं अररिया पब्लिक स्कूल से और 12वीं बाल मंदिर से की.
IIT दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग के साथ UPSC की तैयारी की.
दो साल की तैयारी के बाद, दूसरे प्रयास में 616वीं रैंक पाकर IRS बने.
यूपीएससी परीक्षा 2020 में 45वीं रैंक पाकर आईएएस बने.
अनिल के पिता बिनोद बिसाक चौथी तक पढ़े हैं. गांव-गांव घूमकर कपड़े बेचते थे.
उससे पहले राजस्थान के चूरू के सरदार शहर में व्यापारी के घर हाउस हेल्पर थे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें