इंसानों की तरह एक दूसरे को नाम से बुलाते हैं हाथी

1. हर भाषा में नाम का बहुत महत्व होता है.

संचार में भी इनकी बड़ी भूमिका होती है.

जंगली अफ्रीका हाथी भी अपने साथियों को अलग-अलग आवाजों से बुलाते हैं.

सामाजिक संरचना के कारण हाथी साथ आते और अलग होते रहते हैं.

अक्सर लंबी दूरी पर वे आवाज निकाल कर एक दूसरे से संचार करते हैं.

वे छोटे दलों में अलग होते है और कभी बड़ी संख्या में आपस में भी मिलते हैं.

जब वे नहीं मिल पाते हैं तो कुछ आवाजों से वे आपस में संचार करते हैं.

इस तरह की आवाजें बहुत ही कम निकालते हैं.

इससे सामाजिक सम्पर्कों को बनाए रखने में भी मदद मिलती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें