कमाल का जबड़ा होता है इन जानवरों का, हड्डी भी चबा जाते हैं ये!

मांसाहारी जानवर के लिए शिकार की हड्डियां खाना बहुत मुश्किल होता है.

ऐसा इसलिए कि हड्डियों का चबा कर खाना और पचाना कठिन होता है.

पर कुछ जानवर इतने मजबूत जबड़ों के होते है कि हड्डियां चबा सकते हैं.

पोक्यूपाइन एक सर्वहारी जानवर है जो हड्डियों को चबाते भी देखा जाता है.

ग्रीजलीज भालू मछलियां और अन्य जीवों को हड्डियों सहित खाते हैं.

मगरमच्छ के निगले शिकार की हड्डियां पेट में एक एसिड से पच जाती हैं.

वोल्वोरीन अपने दातों से हड्डियां चबा जाने के लिए जाने जाते है.

हायना यानी लकड़बघ्घा मजबूत जबड़े से आसानी से हड्डियां चबा जाता है.

घास पत्ती खाने जिराफ भी हड्डियां चबाने में माहिर होते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें