जलवायु परिवर्तन से अच्छे से निपटेंगे कुछ जानवर

जलवायु परिवर्तन का विपरीत प्रभाव हर तरह के जानवर पर पड़ रहा है.

लेकिन कुछ जानवरों पर ज्यादा तो कुछ पर कम असर देखने को मिलता है.

कम बच्चों और लंबा जीवन जीने वाले स्तनपायी जानवर चरम मौसम को बेहतर झेल रहे हैं.

कम जीने और ज्यादा बच्चे वाले जानवरों में चरम मौसम के ज्यादा प्रभाव देखने को मिले हैं.

इसमें पहले समूह में लामा, लंबा जीवन जीने वाले चमगादड़, हाथी जैसे जानवर हैं.

तो दूसरे समूह में चूहे, पोसम, धानी प्राणी जैसै जीव शामिल हैं.

ज्यादा जीने वाले जानवर लंबे सूखे जैसे हालात से निपटने में ज्यादा सक्षम होते हैं.

बड़े जानवर अपनी ऊर्जा एक ही बच्चे में लगाते हैं या अच्छे समय का इंतजार करते हैं.

छोटे जानवर ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं, चरम मौसम में कम होकर बाद में जल्दी बढ़ते भी हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें