वो 10 जानवर जो शेरों का करते हैं शिकार!

लकड़बग्घे शेरों के सबसे बड़े शिकारी होते हैं. वो झुंड में शिकार करते हैं.

चीता भले ही शेरों से कमजोर लगें, पर वो बीमार शेरों या उनके बच्चों का शिकार करते हैं.

अफ्रीकन वाइल्ड डॉग झुंड में शिकार करने के लिए सबसे मशहूर हैं. ये शेर का भी शिकार कर लेते हैं.

तेंदुए अकेले शिकार करते हैं, पर कई बार वो युवा और बीमार शेरों पर भी हमला कर देते हैं.

केप भैंस शेरों को शिकारी नहीं होते हैं पर जब उनकी जान पर बन आती है तो वो उसकी जान भी ले लेते हैं.

हिप्पो बेहद हमलावर जीव होते हैं. ये भी शेर के शिकारी नहीं होते, पर खतरा महसूस करने पर हमला कर देते हैं.

हाथी जमीन पर रहने वाले सबसे बड़ी जीव होते हैं. उनसे शेर भी डरते हैं, इसलिए शेर उनसे दूर ही रहते हैं.

नील नदी के मगरमच्छ सबसे बड़े और घातक होते हैं. पानी पीने वाले शेरों का भी ये शिकार कर लेते हैं.

ब्लैक मांबा अफ्रीका के सबसे जहरीले सांप हैं. इनके एक बार काटने से शेर मिनटों में दम तोड़ सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें