फिर साल 2018 में यश के हाथ लगी KGF जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा दहाड़ा कि BO हिल गया.
यश को इस फिल्म ने ना केवल सुपरस्टार बनाया बल्कि 11 साल तक किए संघर्ष का भुगतान 1 झटके में कर दिया.
अब यश साउथ के साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.
नितेश तिवारी की रामायण के साथ यश अब शाहरुख खान के साथ भी फिल्म करने जा रहे हैं.
8 जनवरी 1986 को जन्मे यश ने टीवी सीरियल्स से अपने करियर की शुरुआत की थी.
यश ने टीवी में नाम कमाने के बाद उन्होंने साल 2007 में कन्नड़ फिल्म 'झांगड़ा हुग्ड़ी' से फिल्मी सफर की शुरुआत की.
इसके बाद 'मोगिना मनासू' नाम की फिल्म की जो हिट रही.
2007 में ही, यश ने रॉकी' नाम की फिल्म से पर्दे पर खूब धुआं उठाया.
यश 2008 से लेकर 2016 तक धड़ा-धड़ 20 फिल्में करते गए.