Rudram-II: कांपेंगे चीन और पाकिस्तान... जानिए कौन सी है यह सुपरसोनिक मिसाइल
DRDO ने हवा से जमीन पर मार करने वाली रुद्रम-II मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.
रुद्रम-II का सफल परीक्षण 29 मई को चांदीपुर ओडिशा से सुखोई-30MKI लड़ाकू विमान से किया गया.
यह एयरफोर्स में पहले से यूज हो रहे रूसी एंटी-रेडिएशन मिसाइल Kh-31 की जगह लेगी.
रुद्रम-II दुश्मन के एसेट यानी हथियार, बंकर, जहाज, विमान, हथियारों के भंडार को उड़ा सकती है.
रुद्रम-II मिसाइल 100 किमी के अधिक दूरी की रेंज से दुश्मन के रेडियो फ्रिक्वेंसी का पता लगा सकती है.
रुद्रम-II को फाइटर जेट सुखोई-30 MKI और मिराज-2000 से फायर किया जा सकता है.
रुद्रम-II दुश्मनों के हवा रक्षा प्रणाली को को दबाने और तबाह करने के लिए किया गया है.
रुद्रम-II मिसाइल लॉक-ऑन-बिफोर/आफ्टर-लॉन्च सिस्टम में काम कर सकती है.
रुद्रम-II को आकाश में किसी भी ऊंचाई से लॉन्च किया जा सकता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें