किसान ने तैयार किया एंटीबायोटिक तकिया, खूब है डिमांड

कृषि विशेषज्ञ आकाश चौरसिया ने एक एंटीबायोटिक तकिया तैयार किया है.

उन्होंने इसे हल्दी की फसल के कचरे से तैयार किया है.

आकाश ने तकिया की कीमत 500 रुपये रखी है.

इसकी डिमांड महाराष्ट्र, दिल्ली और हैदराबाद में खूब है.

आकाश ने इसे लेकर कइ दावे भी किये हैं.

हल्दी के पत्तों से बना ये तकिया एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर है.

यह माइग्रेन, तनाव, थकान को दूर करने में कारगर है.

इसे रखकर सोने से नींद भी अच्छी आती है.

एक बार में 6 से 8 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है.