एक दूसरे से बात कर सकती हैं चींटियां, टेलीपैथी की तरह होता है ये चमत्कार

चींटियों ने अपने असाधारण क्षमताओं से हमेशा ही चौंकाया है.

उनका मिलजुल कर काम करना खास तौर से आकर्षित करता है.

ऐसा बढ़िया संचार के बिना संभव नहीं हो सकता है.

वे खास रसायन का उपयोग कर अपने साथियों के साथ संचार करती हैं.

ये रसायन चींटी के दिमाग के के खास हिस्से को सक्रिय करते हैं.

इससे उनकी पूरी कॉलोनी का बर्ताव बदल जाता है.

चींटियों का सूंघने का तंत्र बहुत ही जटिल रूप से विकसित है.

इससे वे कई प्रकार के रसायन का उपयोग कर संचार करते हैं.

इससे ये अलग अलग खतरे और संकेत की ओर इशारा कर पाती हैं.