लाखों की नौकरी छोड़ बनीं IPS अफसर
अनुकृति शर्मा 2020 बैच की आईपीएस अफसर हैं.
जयपुर से 12वीं करने के बाद उन्होंने कोलकाता से BSMS किया था.
पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात वाराणसी के वैभव मिश्रा से हुई थी.
2012 में दोनों अमेरिका की राइस यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए चयनित हुए थे.
घरवालों ने अमेरिका जाने से पहले 2013 में दोनों की शादी तय कर दी.
पीएचडी के दौरान उनकी नासा में 2 लाख रुपये प्रतिमाह पैकेज पर नौकरी लग गई.
2014 में भारत आकर दोनों ने NET-JRF पास किया.
2020 में अनुकृति अपने 5वें प्रयास में आईपीएस अफसर बन गईं.
वैभव मिश्रा दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर मेंं शिक्षक हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें