ये पौधा कराता है नॉर्मल डिलीवरी 

बुंदेलखंड के खेतों में चिरचिटा पाया जाता है. 

जिसे आयुर्वेद में अपामार्ग कहा जाता है. 

पहले लोग इसकी जड़ को प्रसूता की नाभी में बांधते थे.  

जिससे महिला का आसानी से प्रसव हो जाता था.  

यह पौधा बारिश के मौसम में घास के साथ ही उगता है.  

वास्तु के अनुसार इसकी टहनी से दातुन करते हैं तो वाक सिद्धि प्राप्त होती है.  

आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. ब्रजेश कुलपारिया ने इस पर जानकारी दी है. 

उनकी मानें तो यह चिरचिटा आयुष विभाग में बड़ा महत्व रखता है.  

जिसका उपयोग कई रोग के उपचार में किया जाता है.