डेढ़ साल में 900% रिटर्न दिया इस शेयर ने

डेढ़ साल में 900% रिटर्न दिया इस शेयर ने

मल्टीबैगर स्टॉक के जरिए कम समय में ही अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है

यही वजह है कि निवेश के कई विकल्पों के बावजूद निवेशकों को मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश होती है

अगर आप भी किसी मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो Apollo Micro Systems के शेयरों पर नजर रख सकते हैं

 इसके शेयरों में 0.49% की गिरावट आई है और यह इस समय 120.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 3,175.55 करोड़ रुपये है

कंपनी ने अब Convertible Warrant में 98.85 लाख रुपये के Allotment को मंजूरी दे दी है

ये Convertible Warrant 24 Allotment को 186 रुपये प्रति Allotment की दर से जारी किए जाएंगे, जिन्हें इक्विटी शेयरों में Convert किया जा सकता है

कंपनी के इस कदम से Apollo Micro Systems के शेयर की कीमत में और भी तेजी आ सकती है

पिछले 6 महीने में Apollo Micro Systems के निवेशकों को 243 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है

 इस साल अब तक कंपनी के शेयर 290 फीसदी चढ़ चुके हैं. पिछले एक साल में इसने 350 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है

 इसने डेढ़ साल में 900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले तीन सालों में इसके निवेशकों को 850 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है

 इसका मतलब है कि पिछले 3 सालों में निवेशकों का पैसा करीब 10 गुना बढ़ा है

Apollo Micro Systems लिमिटेड डिफेंस सेक्टर की कंपनी है. कंपनी हाई परफॉर्मेंस मिशन और डिफेंस सॉल्यूशन Provide करती है