बेडरूम में खटमल का दिखना किस बात का संकेत? जानें यहां

by Keerti rajpoot | Jan 19, 2025

खटमल एक तरह का जीव है जो ज्यादातर बिस्तर में देखा जाता है.

ज्योतिष शास्त्र में घर में खटमल का होना एक बुरा संकेत है. 

घर में खटमल होने से घर के मुखिया पर बुरा असर पड़ता है. 

खटमल होने से घर के मुखिया की आर्थिक स्थिति खराब होती है. 

अविवाहित के बेडरूम में खटमल शादी में देरी का संकेत माना जाता है.

 विवाहित के बेडरूम में खटमल जीवन साथी से अनबन के संकेत है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार खटमल वास्तु दोष का सूचक है. 

खटमल अपने साथ घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है. 

इसका घर में होना ग्रह क्लेश, आर्थिक तंगी, बीमारी का संकेत है.

अचानक बढ़ गई है आर्थिक तंगी? काले पत्थर के उपाय से मिलेगी राहत!