ऐसे iPhone यूजर्स की वजह से ऐपल को लगी करोड़ों की चपत, यूजर्स को दे रही पैसे!

टेक कंपनी ऐपल ने अपने यूजर्स को करोड़ों रुपये लौटाना शुरू कर दिया है.

क्योंकि, कंपनी पर कुछ पुराने मॉडल्स की स्पीड को धीमा करने का आरोप लगा है.

अब इस केस में कंपनी यूजर्स को $50 करोड़ (4159 करोड़ रुपये) मुआवजे की तौर पर दे रही है.

ये भुगतान 21 दिसंबर, 2017 से पहले iOS 10.2.1 या इसके बाद के वर्जन के लिए है.

इसमें iPhone 6, 6+, 6s, 6s Plus और SE मॉडल के अमेरिकी यूजर शामिल हैं.

इसके अलावा iOS 11.2 या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले iPhone 7, 7 प्लस यूजर भी है.

भुगतान के तौर पर कंपनी प्रति यूजर $92 यानी 7,650 रुपये दे रही है.

दरअसल, इन यूजर्स ने आरोप लगाया था कि नए मॉडल्स आने के बाद इन्हें धीमा कर दिया गया.

क्योंकि, 30 फीसदी बैटरी के बावजूद ये पुराने फोन अपने आप बंद हो जा रहे थे.

हालांकि, कंपनी आज भी इस समस्या को बैटरी की वजह से बता रही है.