ये है दुनिया की सबसे बड़ी फोन निर्माता कंपनी, सैमसंग से छिना ताज

दुनिया की सबसे बड़ी फोन निर्माता कंपनी अब सैमसंग नहीं है.

क्योंकि, बीते साल फोन की बिक्री में गिरावट की वजह से ये ताज सैमसंग से छिन गया है.

अब दुनिया की सबसे बड़ी फोन निर्माता कंपनी ऐपल बन गई है.

2010 के बाद ये पहली बार है जब किसी ने दिग्गज फोन मेकर सैमसंग को नंबर वन से हटाया है.

रिसर्च फर्म IDC के मुताबिक, बीते साल ऐपल ने 235 मिलियन फोन की बिक्री की.

जबकि सैमसंग की बिक्री गिरावट के साथ 226.6 मिलियन रह गई. 

मार्केट शेयर की बात करें, तो 20.1 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ऐपल पहले नंबर पर है.

वहीं, सैमसंग का मार्केट शेयर साल 2023 में 2.3 फीसदी घटकर 21.7 से 19.4 फीसदी रह गया है.

बता दें कि तीसरे नंबर पर सबसे बड़ी फोन निर्माता कंपनी  Xiaomi है.