Iphone 15: आ गया फोन का नया मॉडल जानिए क्या हैं नए फीचर्स

Iphone 15: आ गया फोन का नया मॉडल जानिए क्या हैं नए फीचर्स

 इंतजार खत्म Cupertino बेस्ड टेक कंपनी Apple आज iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी

iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन्स iPhone 15,15 Plus,15 Pro,15 Pro Max सेकंड जेनरेशन Watch Ultra और AirPods साथ ही USB टाइप C पोर्ट लॉन्च करेगी

12 सितंबर को ऑर्गेनाइज होने वाले Wonderlust इवेंट को लेकर बीते कुछ दीनों से बज क्रिएट हो रखा है

भारत में सभी लोग रात साढ़े दस बजे से Apple की वेबसाइट, Apple TV App और YouTube पर इस इवेंट को देख पाएंगे

अगर आप भी एपल इवेंट को मिस नहीं करना चाहते हैं, तो आप इसे लाइव Mac, iPhone, iPad पर एपल के ब्राउजर पर और क्रोम पर देख सकते हैं

इस साल iPhone 15 सीरीज में कुछ खास बदलाव होने वाले हैं. नए एक्शन बटन से लेकर USB टाइप C की भी खबरें सामने आ रही हैं

iPhone 15 के प्रो मॉडल कुछ एडिशनल फीचर्स के साथ आएंगे जैसे टाइटेनियम फ्रेम, एक्शन बटन और A17 Bionic chip और Wi-Fi 6E के लिए सपोर्ट 

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Plus में iPhone 14 Pro की जगह टाइटेनियम इस्तेमाल किया गया है

 साथ ही ये खबर भी है कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus में 48MP का मेन कैमरा भी रहेगा

iPhone 15 और iPhone 15 Plus इस साल कई नए कलर वेरिएंट्स में नजर आएगा

इसके अलावा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के मॉडल्स डार्क ब्लू, सिल्वर ग्रे, स्पेस ब्लैक और टाइटेनियम जैसे कलर ऑप्शंस में आएंगे

ऐसे में इस नई सीरीज के फोन पहले के मुकाबले ज्यादा महंगे होने की भी खबर हैं

 iPhone 15 Pro iPhone 14 Pro से 100 डॉलर महंगा रहेगा

अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत $1,099 यानी 81200 रुपए रहेगी. 15 Pro Max की कीमत में 200 डॉलर का इजाफा रहेगा

iPhone 15 की शुरुआती कीमत $799 यानी 59,000 रुपए रहेगी और iPhone 15 प्लस $899 यानी 66,400 में खरीदा जा सकेगा