क्या ये इंडियन ऐप्स हट जाएंगे Play Store से? 

Google ऐसी 10 कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो उसकी App Billing Policy को नहीं मान रही हैं

गूगल ने आज 1 मार्च कहा कि बढ़े हुए पीरियड के लिए App Billing Policy के विकल्प को जो कंपनियां नहीं चुन रही है, उनके खिलाफ यह एक्शन लेगी

गूगल और इंटरनेट कंपनियों के बीच यह एक नई दिक्कत शुरू हो गई है. गूगल के मुताबिक वह इन कंपनियों के Apps को अपने प्ले स्टोर Google Play से हटा सकती है

गूगल के मुताबिक इन कंपनियों के पास पर्याप्त समय था लेकिन फिर भी इन्होंने Billing Policies पर हामी नहीं भरी तो अब एक्शन ही लेना पड़ेगा

गूगल का कहना है कि उसकी नीतियां पूरे Ecosystem पर लागू हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाया जा रहा है

मैट्रिमोनी.कॉम जैसी इंटरनेट कंपनियों को गूगल के प्ले स्टोर से हटाए जाने से बचाने के लिए एक अंतरिम आदेश को इनकार कर दिया

30 से अधिक भारतीय ऐप डेवलपर्स ने गूगल से अनुरोध किया कि 19 मार्च तक गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स को न हटाएं

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत न मिलने के कारण कंपनी के बिजनेस मॉडल और Ecosystem को अपना लिया गया

एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने कहा कि वह Developers के साथ मिलकर काम करने के लिए हमेशा तैयार रहती है