500 के नोट पर भी संकट?

संसद के मानसून सत्र में सरकार से सवाल किया गया.

सवाल था कि क्या ₹500 के नोट भी बंद किये जाने की योजना है?

यह भी कि क्या ₹1000 के नोट फिर से छापने की तैयारी है?

सरकार ने दोनों सवालों के जवाब में कहा है - ऐसी कोई योजना नहीं है.

500 के नोटों का विमुद्रीकरण, और 1000 का नोट छापने पर विचार नहीं हुआ है.

सवाल इसलिए उठा, क्योंकि हाल ही में 2000 के नोट चलन से बाहर किए गए हैं.

30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंकों में जमा कराए जा सकते हैं.

2000 के नोट जमा कराने की अंतिम तारीख भी आगे नहीं बढ़ेगी.

सरकार का कहना है कि फिलहाल पर्याप्त करेंसी चलन में है.