क्या वाकई दिमाग से बहुत तेज होते हैं सांप?
क्या सांप जैसे जानवर में भी दिमाग होता है?
किवदंतियों में तो सांप इंसान का रूप धारण कर सकते हैं?
पर वैज्ञानिक मानते हैं कि सांप का दिमाग इतना काबिल नहीं होता.
बल्कि सांप दूसरे कई जानवरों की तरह सीख भी नहीं सकते हैं.
सांप के दिमाग में एक तंत्रिका तंत्र होता है.
वे सूंघ सकते हैं, खुद पर होने वाले खतरे को भांप सकते हैं.
वे दूसरे जानवरों से लड़ सकते हैं, उनका शिकार कर सकते हैं.
उनके दिमाग में केवल इतनी ही जरूरी चेतना होती है.
उनकी बहुत कम याद्दाश्त होती है, वे कुछ ही बातें को याद रख पाते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें