क्या आपके बच्चे में दिख रहे हैं ये लक्षण, कहीं ये बीमारी तो नहीं?

दुनिया में कई बीमारियां ऐसी हैं, जिनके लक्षण समझ पाना मुश्किल होता है.

ऐसी ही एक बीमारी मेनिनजाइटिस है, जो बेहद खतरनाक है.

इसके लक्षण सामान्य सर्दी की तरह दिखते हैं, जिसे अक्सर लोग अनदेखा कर देते हैं.

इसमें बुखार, सिरदर्द, गर्दन में अकड़न, मांसपेशियों में दर्द और थकान महसूस होना है.

अक्सर, ये बीमारी पांच साल से कम उम्र के बच्चों में देखने को मिलती है.

इसके अलावा, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होती है वह भी इसका शिकार हो जाते हैं.

बीमारी खतरनाक इसलिए है, क्योंकि इसमें 48 घंटों के अंदर मरीज की जान भी जा सकती है.

इसके अलावा मरीजों को आजीवन कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

जैसे- सुनाई न देना, दिमाग को कमजोर कर देना और अंगों की हानि हो सकती है.