अनगिणत समस्या का रामबाण इलाज है अर्जुन की छाल

अर्जुन पेड़ की छाल आयुर्वेदिक औषधी मानी जाती है.

इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं.

ये इंफेक्शन, गले की खराश, सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों को दूर करता हैं.

कोलेस्ट्रॉल और सांस फूलने की समस्या में अर्जुन की छाल की चाय पीये.

हार्ट अटैक के मरीजों को रोज अर्जुन की छाल का सेवन करना चाहिए.

इसके पत्ते और छाल पेट में होने वाली खराबी को साफ कर देते हैं. 

यह पेट में गर्म गैस को ठंडा कर मुंह में छाले नहीं होने देता. 

यह खून को बगैर दवा लिए प्राकृतिक रूप से पतला करता है. 

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या वाले भी इसका सेवन कर सकते हैं.

इसे टर्मिनलिया अर्जुन के नाम से जाना जाता है : आयुर्वेदिक डॉ. ब्रजेश कुलपारिया.