एक्टिंग छोड़ने के बाद इस हीरो ने खड़ा किया था 3300 करोड़ का साम्राज्य

अरविंद स्वामी का नाम तो आप बखूबी जानते ही होंगे जिन्होंने साउथ और बॉलीवुड में काम किया है.

1991 में 20 साल की उम्र में अरविंद स्वामी ने मणिरत्नम की थलापति से अपनी फिल्म की शुरुआत की.

फिल्म में उन्होंने महाभारत के अर्जुन से प्रेरित एक किरदार निभाया था और इसे पसंद भी किया गया.

उन्होंने रत्नम की दो बड़ी नेशनल हिट फिल्मों- 1992 में रोजा और 1995 में बॉम्बे में अभिनय किया.

उन्होंने 1997 की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'मिनसारा कनावु' में काजल- मनीषा के साथ काम किया.

90 के दशक के अंत तक उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थीं.

तब अरविंद स्वामी ने 30 की उम्र में इंडस्ट्री छोड़ी और पिता के साथ बिजनेस में हाथ बटाया.

स्वामी ने भारत में पेरोल प्रोसेसिंग और अस्थायी स्टाफिंग में लगी कंपनी टैलेंट मैक्सिमस की स्थापना की थी.

बताया जाता है कि 2022 में टैलेंट मैक्सिमस का रेवेन्यू $418 मिलियन यानी 3300 करोड़ रुपए था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें