जितना खूबसूरत दिखता है ये आइलैंड, उतना ही ज्यादा खतरनाक है इसका इतिहास
हिंद महासागर स्थित अंडमान में करीब 572 आइलैंड हैं.
इनमें से एक रॉस आइलैंड है, जिसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस आइलैंड के नाम से भी जानते हैं.
ये आइलैंड दिखने में जितना खूबसूरत है उतना ही ज्यादा खतरनाक इसका इतिहास है.
यहां का अंधेरा आज भी अंडमान के काले इतिहास को दर्शाता है.
क्योंकि, अंग्रेजों ने बागियों को काले पानी की सजा के लिए यहां पर कैद कर दिया था.
जबकि, 1858 के दौरान ये जगह इंसानों के रहने लायक नहीं थी.
अंग्रेजों ने इन्हीं बागियों से पूरे आइलैंड को रहने लायक साफ करवाया था.
वक्त के साथ धीरे-धीरे इस जगह पर बीमारियां फैलने लगीं और आइलैंड खाली होने लगा.
आज भी इस आइलैंड में आपको कई खंडहर इमारतें मिल जाएंगी.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें