लखनऊ में है एशिया का सबसे बड़ा पार्क, इस साल होंगे कई बदलाव
एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र में इस साल बदलाव किए जाएंगे.
दिसंबर से नजारा बदला बदला हुआ सा नजर आएगा.
यहां दिसंबर से हैप्पीनेस पार्क के साथ वेस्ट टू वन्डर पार्क शुरू होगा.
मण्डलायुक्त डॉ. रोशन की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की 20वीं बोर्ड बैठक हुई.
जिसमें लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभी अधिकारी मौजूद थे.
पार्क में मल्टीमीडिया लेजर शो, हेल्थ एटीएम को विकसित किया जाएगा.
वर्तमान में जनेश्वर मिश्र पार्क का टिकट 10 रूपए रखा गया है.
वहीं वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए यह निशुल्क है.
इस पार्क में ओपन एयर जिम, बोटिंग, वाकिंग ट्रैक जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.
जनेश्वर मिश्र पार्क 376 एकड़ में बना हुआ है.
हरिद्वार में मिलेगा मात्र 800 रुपये में डबल बेड वाला AC कमरा
हरिद्वार में मिलेगा मात्र 800 रुपये में डबल बेड वाला AC कमरा