यहां हैं 'हनुमान जी'...

बरेली में बड़ा बाग का हनुमान मंदिर हर जगह मशहूर है. 

यह मंदिर प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर का प्रांगण काफी सुंदर बना हुआ है.

मेहंदीपुर धाम की तरह इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने भगवान श्री राम और माता सीता का मंदिर बना हुआ है. 

भगवान श्रीराम की आरती के बाद हनुमान जी की आरती होती है. 

इस मंदिर में हनुमान जी का वास है. नीम करोली बाबा भी यहां दर्शन के लिए आ चुके हैं.

 इस मंदिर का पूरा नाम बाबा रामदास हनुमान मंदिर है. मंदिर में रोजाना सैंकड़ों भक्त आते हैं.

करीब 70 साल पहले मंदिर की स्थापना बाबा रामदास के आदेश पर हुई थी.

 इस मंदिर की स्थापना पावन पर्व रामनवमी पर हुई थी.

 यह मंदिर इतना सच्चा है कि यहां बाबा के दर से कोई खाली नहीं गया.