दिल्ली के 500 साल पुराना प्राचीन मंदिर का जानें इतिहास

आदिकाल से ही हमारे देश में पूजा-पाठ और धार्मिक आस्थाएं हैं. 

यहां के कई मंदिर ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल के रूप में पहचाने जाते हैं. 

ऐसे में दिल्ली के चांदनी चौक की एक गली में 21 मंदिर हैं. 

इनमें से कुछ मंदिरों के बारे में बताया जाता है कि वे 500 साल पुराने हैं. 

ये सभी मंदिर ‘कटरा नील’ बाजार में एक-दूसरे से कुछ ही कदम की दूरी पर हैं.

जिनमें से अब 21 रह गए हैं. यहां हर मंदिर कम से कम 100 से 500 साल पुराना है. 

21 मंदिरों में से 18 में भगवान शिव किसी न किसी रूप में विराजमान हैं. 

2 मंदिरों में भगवान विष्णु की उपस्थिति है. वहीं इनमें से एक मंदिर में मां काली का है. 

यहां पर कुछ ऐसे मंदिर भी हैं जिन्हें बेहद प्राचीन माना जाता है.