इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चांदी की आंख!
सीकर जिले में सैकड़ों साल पुराना एक भूरी माता का मंदिर है.
यह मंदिर पहाड़ की तलहटी में मौजूद है.
इस माता के प्रति लोगों की अटूट आस्था है.
जब किसी के आंखों में कोई समस्या आती है तो माता को अगर कोई व्यक्ति चांदी की आंख चढ़ाता है.
इसलिए इस माता को आंखों वाली देवी के नाम से भी जाना जाता है.
भूरी माता के दरबार में राजस्थान सहित दिल्ली, कोलकाता, हरियाणा सहित अनेक राज्यों से भी लोग शीश नवाने के लिए आते हैं.
मंदिर सेवक ने बताया कि माता की कृपा से सैकड़ो लोगों ने आंखों की समस्या से निदान पाया है.
जब किसी को आंख का कोई गंभीर रोग लग जाता है.
तो श्रद्धालु यहां आकर चांदी की आंखें चढ़ा कर जाता है.
बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!