पूजा में तिल के तेल का दीप जलाने के लाभ
हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान दीपक जरूर जलाया जाता है.
इसके लिए लोग घी या तेल का दीपक प्रज्वलित करते हैं.
पं. ऋषिकांत के मुताबिक, तिल के तेल का दीप जलाने के कई लाभ हैं.
नियमित इस तेल का दीप जलाने से वातावरण शुद्ध होता है.
आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार तेजी से होता है.
तिल के तेल का दीया जलाने से शनि का दुष्प्रभाव नष्ट होता है.
घर में मुख्यद्वार पर दीप रखने से निगेटिविटी से बचाव होता है.
इस तेल का दीप जलाने से चंद्रमा की ऊर्जा संतुलित होती है.
कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत करता है तिल के तेल का दीप.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें