अंतरिक्ष में दिखी ‘मायावी’ रेड स्प्राइट, जानें ये क्या है

क्या होगा जब आपको कोई सामने से आकर डरा दे.

जाहिर है कुछ देर के लिए आप सहम जाएंगे.

ऐसा ही कुछ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर मौजूद एक एस्ट्रोनॉट के साथ हुआ.

दरअसल, एंड्रियास मोगेन्सन नाम के एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष में एक लाल चमकती हुई बिजली दिखी.

बिना देरी किए इस खगोलीय घटना को एस्ट्रोनॉट ने अपने कैमरे में कैद करना शुरू किया.

लेकिन, कुछ ही सेकेंड में ये बिजली 'मायावी' की तरह गायब हो गई.

हालांकि, विज्ञान की भाषा में इसे रेड स्प्राइट कहते हैं.

ये स्प्राइट जमीन से लगभग 40 से 80 किमी ऊपर प्रकाश के विद्युत विस्फोट से बनती हैं.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये स्प्राइट नीचे आने पर लाल से नीले रंग में बदल जाती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें