अंतरिक्ष में गुम हो गया था टमाटर, जानिए कहां मिला आखिर?
धरती पर गुम हुई वस्तु का मिलना चमत्कार माना जाता है.
लेकिन, अगर ऐसा ही कुछ अंतरिक्ष में भी होने लगे तो आप क्या कहेंगे.
दरअसल, अंतरिक्ष में करीब आठ महीने पहले एक टमाटर गुम हो गया था.
इसके मिलने की उम्मीद एस्ट्रोनॉट को न के बराबर ही थी.
लेकिन, 8 महीने बाद एस्ट्रोनॉट ने इस टमाटर को खोज लिया है.
ये टमाटर ISS (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) पर ही मिला है.
अब आप सोच रहे होंगे कि टमाटर स्पेस में कैसे पहुंचा?
बता दें कि ISS पर टमाटर की खेती की गई थी.
मार्च में कटाई के बाद ये टमाटर एस्ट्रोनॉट फ्रैंक रुबियो से खो गया था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें