कर लीजिए टेलीस्कोप का जुगाड़! आसमान में इस महीने खूब होगी हलचल

ब्रह्मांड में दिलचस्पी रखने वालों के लिए अगस्त का महीना खास होने वाला है.

इस महीने दुनियाभर में काफी दुर्लभ खगोलीय घटनाएं होने वाली हैं.

18 अगस्त को दुनिया में नो शैडो डे मनाया जाएगा.

नो शैडो का मतलब होता है किसी भी तरह की परछाई का ना दिखना.

अगस्त का महीना फुल मून और सूर्य और शनि के दुर्लभ संयोग का साक्षी बनने वाला है.

27 अगस्त को शनि ग्रह सूर्य के बिलकुल अपोजिट दिखेगा.

इस दौरान शनि के आस पास की रिंग भी देखने को मिल जाएगी.

31 अगस्त को दुनिया में सुपरफूल मून का नजारा देखा जाने वाला है.

31 अगस्त को नजर आने वाले सूपरमून को 'ब्लू मून' भी कहा जा रहा है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें