चलाने के कितनी देर बाद बंद करना चाहिए AC?
गर्मी के कारण एसी का कंप्रेसर तेजी से हीट हो रहा है.
कंप्रेसर के हीट होने से ये बार-बार ट्रिप करता है.
तेज गर्मी में आग लगने का खतरा भी रहता है.
ओवरहीटिंग न हो इसलिए जरूरी है कि AC को लगातार ऑन न रखें.
AC लगातार ऑन रहता है तो इसे बीच में बंद करना चाहिए.
एक्सपर्ट कहते हैं AC हर एक-दो घंटे में 5-7 मिनट के लिए OFF करना चाहिए.
कंप्रेसर की केयर और जरूरत के हिसाब से रिप्लेसमेंट बहुत जरूरी है.
अच्छी कूलिंग के लिए कंडेनसर कॉइल्स की सफाई जरूरी है.
फिल्टर को भी चेक करते हैं कि धूल न जमी
हो.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें