जब रेगिस्तान में भी खिल गए फूल, वैज्ञानिक भी हैरान, फोटो वायरल
चिली का अटाकामा रेगिस्तान को धरती का सबसे ड्राई जगह माना जाता है.
दक्षिण अमेरिका के इस रेगिस्तान के कुछ जगहों पर साल भर में सिर्फ 15mm बारिश होती है.
अटाकामा रेगिस्तान के कई जगहों पर तो कभी बारिश होती भी नहीं है.
आटाकामा में कुछ जगहों पर कभी बारिश होती है तो प्रकृति अपना रंग दिखाती है.
इस रेगिस्तान के रंग बिरंगे खिले फूल का तस्वीर वायरल हो रहा है.
बारिश के बाद यह रेगिस्तान हर पांच-सात साल में फूलों की घाटी में बदल जाती है
यहां फूलों का असामान्य आवरण 'डेसिएर्टो फ्लोरिडो' घटना के कारण होता है.
इससे पहले 2017 में फूले खिलीं थीं.
2017 में यहां पौधों की 200 से अधिक प्रजातियां पाई गईं थी.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें