इस औषधि के सेवन से आलस्य होगा दूर... 

हमारे आसपास विभिन्न प्रकार की औषधियां मौजूद रहती हैं. 

यह औषधि हमें विभिन्न रोगों से बचाने में काफी कारगर होती हैं. 

अतिबला पौधा भी इनमें से एक है.

जो हमें कई रोगों से लड़ने में मदद करता है. 

अतिबला एक पीले फूल वाला बेहद खूबसूरत पौधा होता है.  

जिसके पत्तों का स्वाद हल्का तीखा व कड़वा होता है. 

अतिबला के बीज बवासीर के लक्षणों को कम करता है.  

इसका सेवन करने से हमारे शरीर का इंसुलिन तेजी से बढ़ता है.  

अतिबला के पत्तों और जड़ों में एक खास प्रकार के गुण होते हैं.  

इसके बीज को घी में भूनकर सेवन करने से शरीर में फुर्ती आती है.