सेना का नया मददगारः पानी पर भी दौड़ती है ये गाड़ी

चंडीगढ़ की डिफेंस कंपनी ने सेना को ATOR-SMV-N1200 वाहन सौंपा है.

चंडीगढ़ की डिफेंस कंपनी ने सेना को ATOR-SMV-N1200 वाहन सौंपा है.

कंपनी ने सेना को कुल 98 वाहन दिए गए हैं. 

ATOR-SMV-N1200 को JSW ग्रुप की कंपनी गेको मोटर्स ने बनाया है.

जहां पर सड़कें नहीं हैं, वहां पर भी यह वाहन आसानी से जा सकता है

इस गाड़ी को बनाने में 2 से ढ़ाई करोड़ रुपये खर्च आया है. 

वाहन में स्टीयरिंग नहीं है और दो लीवर के जरिये कंट्रोल है.

एटौर-1200 की लंबाई 4 मीटर के करीब है.

वाहन के एक टायर ही ऊंचाई 1.8 मीटर है. 

पानी में यह वाहन 6KM प्रति घंटे की रफ्तार चलता है.

पानी में यह वाहन 6KM प्रति घंटे की रफ्तार चलता है.

ATOR-SMV-N1200 वाहन का वजन 2400 किलोग्राम है.

ATOR-SMV-N1200 वाहन का वजन 2400 किलोग्राम है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें